हैमिल्टन इटैलियन ग्रांपी के दूसरे अभ्यास में सबसे तेज

हैमिल्टन इटैलियन ग्रांपी के दूसरे अभ्यास में सबसे तेज

  •  
  • Publish Date - September 11, 2021 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मोंजा, 11 सितंबर (एपी) फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने शनिवार को इटैलियन ग्रां प्री के लिये दूसरे अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला।

हैमिल्टन मर्सिडिज केअपने साथी वालटेरी बोटास से .222 सेकेंड आगे रहे। वह चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे मैक्स वर्स्टापेन से .416 सेकेंड आगे थे।

सत्र के दौरान कार्लोस सेंज जूनियर की कार दीवार से टकरा गयी, हालांकि फेरारी का ड्राइवर समय पर कार से बाहर निकल गया और मेडिकल स्टाफ ने उनकी जांच की।

एपी नमिता मोना

मोना