गुवाहाटी, चार दिसंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रियांशु राजावत और तन्वी शर्मा हेमंत ने बुधवार को यहां गुवाहाटी मास्टर्स के क्रमश: पुरुष और महिला एकल के प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि उन्नति हुड्डा इस सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
प्रियांशु को पहले दौर में हमवतन आर्या भिवपाथकी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी 35 मिनट में 22-20, 21-14 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।
तन्वी ने पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त हमवतन तान्या हेमनाथ को 21-18, 21-14 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
प्रियांशु अगले दौर में हमवतन थारुण मन्नेपल्ली से भिड़ेंगे जबकि तन्वी का सामना चीनी ताइपे की यी एन सीह से होगा।
मिश्रित युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ ने नितिन एचवी और अनघा पाई को 21-14, 21-10 से हराया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने लियाओ पिन यी और हुआंग के शिन की चीन की जोड़ी को 22-20, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
उभरती हुई युवा खिलाड़ी श्रेयांशी वलीशेट्टी ने उन्नति पर 21-19, 21-14 से जीत दर्ज की।
आठवीं वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी ईशारानी बरुआ ने भारत की एशियाई चैंपियनशिप की स्टार खिलाड़ी अनमोल खरब को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 10-21, 21-18, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
दिन के अन्य मुकाबलों में तस्नीम मीर ने हमवतन इरा शर्मा को एक घंटे से कुछ कम समय में 21-13 19-21 24-22 से हराया। अब उनका सामना थाईलैंड की गत चैंपियन लालिनरात चाइवान से होगा जिन्होंने तनिष्क एमपी को आसानी से 21-5 21-7 से हराया।
भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर शतरंज कप
2 hours agoस्टोक्स ने आईसीसी की ओवर रेट गणना पर सवाल उठाया
2 hours ago