गुवाहाटी, तीन दिसंबर (भाषा) गत महिला युगल चैंपियन अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी तथा एकल विशेषज्ञ प्रियांशु राजावत मंगलवार से यहां होने वाले गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।
क्वालीफिकेशन दौर मंगलवार को होगा जबकि मुख्य ड्रॉ के मैच बुधवार से शुरू होंगे।
पिछले सप्ताह सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 में जीत के बाद अश्विनी-तनीषा और प्रियांशु को अपनी-अपनी स्पर्धा में शीर्ष वरीयता मिली है। सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय में मेजबान देश के खिलाड़ी सभी पांच वर्ग के फाइनल में खेले थे और तीन में खिताब जीते।
पुरुष एकल और महिला युगल के अलावा सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को भी शीर्ष वरीयता दी गई है। पुरुष युगल में दूसरे वरीय हरिहरन आसकरुनन और आर रुबन कुमार से काफी उम्मीदें होंगी।
टूर्नामेंट में 20 देशों के कुल 461 खिलाड़ी भाग लेंगे।
सभी की निगाहें ध्रुव कपिला और तनीषा की नई मिश्रित युगल जोड़ी के प्रदर्शन पर भी होंगी जो हाल ही में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में पहुंची थी।
महिला एकल में भारतीय चुनौती की अगुआई उन्नति हुड्डा और राष्ट्रीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा जैसी खिलाड़ियों पर होगी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर शतरंज विश्व
42 mins ago