मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से और अभिजीत कुंते का मानना है कि भारतीय जीएम डी गुकेश इस महीने के अंत में सिंगापुर में चीन के प्रतिद्वंद्वी लिरेन डिंग के खिलाफ होने वाली फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 12वें दौर तक जीत लेंगे।
डिंग को 18 वर्षीय गुकेश की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह भारतीय कोई भी गलती नहीं करता और 2024 में उसका सफर शानदार रहा है।
गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के चैंपियन बने और उन्होंने 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत को स्वर्ण पदक जीताने में भी मदद की। दूसरी ओर डिंग ने इस साल क्लासिकल प्रारूप में एक भी गेम नहीं जीता है।
थिप्से ने यहां मुंबई खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘गुकेश ऐसा खिलाड़ी है जो बिलकुल भी कोई गलती नहीं करता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार उसका सटीकता का स्तर इतना शानदार होता है कि वह तब तक गलती नहीं करता, जब तक वह थक नहीं जाता या कुछ और नहीं होता। हम विश्व चैम्पियनशिप में 12वीं बाजी नहीं देखेंगे। ’’
कुंते ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गुकेश 12वें दौर तक जीत जायेगा। ’’
थिप्से ने कहा कि भले ही मुकाबला 32 साल के चीन के खिलाड़ी और 18 साल के भारतीय खिलाड़ी के बीच में हो लेकिन परिपक्वता का स्तर बहुत ही अलग है।
गुकेश का खेल रूस के महान खिलाड़ी एनातोली कारपोव से मेल खाता है।
थिप्से ने कहा, ‘‘अगर आप खिलाड़ियों के स्टाइल को देखो तो गुकेश का स्टाइल कारपोव के खेल से बहुत मेल खाता है। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर प्रहार…
52 mins agoचैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम
1 hour ago