विज्क आन जी (नीदरलैंड), 17 जनवरी (भाषा ) विश्व चैम्पियन डी गुकेश का सामना 87वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शनिवार को स्थानीय खिलाड़ी अनीश गिरि से होगा जो पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद उनका पहला टूर्नामेंट है ।
2023 के विजेता गिरि काफी कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित होते आये हैं । लेकिन 18 वर्ष के गुकेश हमेशा आक्रामक खेलते हैं और इस समय फॉर्म में भी हैं । सिंगापुर में विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराने के बाद उनका आत्मविश्वास भी बढा है ।
गुकेश को शुक्रवार को सुबह ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न से नवाजा । वह समारोह के तुरंत बाद नीदरलैंड रवाना हो गए ।
भारत की पांच सदस्यीय टीम को शुरूआती मैचों में एक दूसरे से खेलना है । अर्जुन एरिगेसी पहले मुकाबले में पेंटाला हरिकृष्णा से खेलेंगे ।भारत के विदित गुजराती के ऐन मौके पर निजी कारणों से नाम वापिस लेने के बाद हरिकृष्णा को मौका मिला है ।
आर प्रज्ञानानंदा पहले दौर में उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से खेलेंगे ।
भारत के पांचवें खिलाड़ी लियोन ल्यूक मेंडोसा का सामना पहले दौर में जर्मनी के विंसेंट केमेर से होगा ।
अन्य मुकाबलों में चीन के गत चैम्पियन वेइ य पहले दौर में अमेरिका के फेबियानो कारूआना से खेलेंगे ।
चैलेंजर वर्ग में ग्रैंडमास्टर आर वैशाली का सामना दुनिया की सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर अर्जेंटीना की 11 वर्ष की ओरो फॉस्टिनो से होगा । भारत की दिव्या देशमुख का सामना उजबेकिस्तान की नोदिरबेक याकूबोएव से होगा ।
भाषा मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)