सिंगापुर, 26 नवंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को यहां विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की दूसरी बाजी में गत चैंपियन डिंग लिरेन से ड्रा खेला।
इससे पहले गुकेश को सोमवार को 14 बाजियों के मुकाबले के पहले मैच में सफेद मोहरों से खेलते हुए लिरेन से हार का सामना करना पड़ा था।
पहला मुकाबला जीतने वाले लिरेन के पास अब 1.5-0.5 की बढ़त है।
इस चैम्पियनशिप में 7.5 अंक तक पहुंचने वाला खिलाड़ी विजेता बनेगा। इसकी पुरस्कार राशि 2.5 मिलियन डॉलर है।
अठारह वर्षीय गुकेश विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के दावेदार हैं और वह विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनने की कोशिश कर रहे हैं।
आनंद ने अपने शानदार करियर में पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर चैम्पियंस ट्रॉफी आईसीसी
26 mins ago