गुजरात टाइटन्स खिलाड़ियों को काफी आजादी देता है : रबाडा |

गुजरात टाइटन्स खिलाड़ियों को काफी आजादी देता है : रबाडा

गुजरात टाइटन्स खिलाड़ियों को काफी आजादी देता है : रबाडा

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 06:21 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 6:21 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) कागिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं लेकिन अपनी नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में घर जैसा महसूस करते हैं क्योंकि मुख्य कोच आशीष नेहरा से पहले ही काफी लगाव हो गया है।

रबाडा को गुजरात टाइटन्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा और वह मोहम्मद सिराज के साथ नयी गेंद साझा करेंगे।

रबाडा ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, यह बहुत आरामदायक रहा है। खिलाड़ियों को बहुत स्वतंत्रता दी गई है, लेकिन फिर भी एक व्यवस्था है। यहां जिस तरह से सब कुछ चल रहा है, उससे वास्तव में खुश हूं। ’’

नेहरा के बारे में रबाडा ने कहा कि मुख्य कोच के साथ सुखद अनुभव रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आशीष काफी गजब के व्यक्तित्व वाले कोच हैं इसलिए मैं उनके साथ का आनंद ले रहा हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)