जयपुरः RR vs GT Match Highlightsगुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है। यह इस सीजन में राजस्थान पहली हार है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए, इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुलदीप सेन ने तीन और चहल ने दो विकेट चटकाए।
RR vs GT Match Highlights : 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुआत धीमी रही है, हालांकि टीम ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया। गुजरात को 64 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 29 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यू वेड 6 गेंद में 4 रन ही बना सके। अभिनव एक रन बनाकर पवेलियन गए।विजय शंकर 10 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल 44 गेंद में 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शाहरुख खान 8 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम को आखिरी दो ओवर में 35 रन चाहिए थे। गुजरात ने 19वें ओवर में 20 रन बटोरे, जिसके बाद टीम को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए था। राशिद खान ने शुरुआती तीन गेंद में दो चौके लगाए। पांचवीं गेंद पर तीन रन चुराने के प्रयास में राहुल तेवतिया रन आउट हो गए। लेकिन राशिद ने उम्मीद नहीं छोड़ी और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। राशिद खान ने 11 गेंद में 24 और राहुल तेवतिया ने 11 गेंद में 22 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और रियान पराग के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद में 24 और जोस बटलर ने 10 गेंद में 8 रन बनाए। संजू सैमसन और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई। रियान पराग 48 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। हेटमायर ने 13 रन बनाए। गुजरात की ओर से राशिद, उमेश और मोहित को 1-1 विकेट मिला।