अहमदाबाद, 14 जुलाई (भाषा) गुजरात की छह महिला खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के लिये जाने वाले भारतीय दल का हिस्सा हैं और बुधवार को राज्य सरकार ने इन सभी की 10-10 लाख रूपये की वित्तीय मदद करने की घोषणा की।
विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इन छह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये 10-10 लाख रूपये की मदद करने का फैसला किया और उन्हें शुभकामनायें भी दीं।
इसके अनुसार 60 साल में यह पहली बार है जब गुजरात के खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।
तोक्यो ओलंपिक में माना पटेल (तैराकी), अंकिता रैना (टेनिस) और इलावेनिल वलारिवान (निशानेबाजी) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वहीं पारूल परमार (बैडमिंटन), भाविना पटेल और सोनल पटेल (दोनों टेबल टेनिस) ने पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
13 hours agoगोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
13 hours agoसात्विक . चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सेमीफाइनल में
13 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
14 hours ago