ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रूपये देगी गुजरात सरकार | Gujarat govt to give Rs 10 lakh each to Olympic participants

ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रूपये देगी गुजरात सरकार

ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रूपये देगी गुजरात सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 14, 2021/2:59 pm IST

अहमदाबाद, 14 जुलाई (भाषा) गुजरात की छह महिला खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के लिये जाने वाले भारतीय दल का हिस्सा हैं और बुधवार को राज्य सरकार ने इन सभी की 10-10 लाख रूपये की वित्तीय मदद करने की घोषणा की।

विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इन छह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये 10-10 लाख रूपये की मदद करने का फैसला किया और उन्हें शुभकामनायें भी दीं।

इसके अनुसार 60 साल में यह पहली बार है जब गुजरात के खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।

तोक्यो ओलंपिक में माना पटेल (तैराकी), अंकिता रैना (टेनिस) और इलावेनिल वलारिवान (निशानेबाजी) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वहीं पारूल परमार (बैडमिंटन), भाविना पटेल और सोनल पटेल (दोनों टेबल टेनिस) ने पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)