ग्रेटर नोएडा, 23 जनवरी (भाषा) गुजरात ने चौथे ‘आईपीए नेशनल्स पिकलबॉल 2025’ के शुरुआती दिन विभिन्न श्रेणियों में बृहस्पतिवार को यहां कई शीर्ष स्थानों के साथ अपना दबदबा कायम किया।
बेनेट यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता के शुरूआती दिन पूरे भारत से लगभग 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आयोजन की शुरुआत में टीम स्पर्धाओं से हुई जिसमें सभी श्रेणियों में गुजरात का दबदबा रहा।
पुरुषों की ओपन टीम स्पर्धा में राजस्थान की आदित्य रुहेला, वंश रुहेला और दिव्यांशु कटारिया की टीम ने गुजरात पर कड़ी जीत हासिल की। कर्नाटक ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुंजी रावल, पुनर्वा शाह, अंशी शेठ और रक्षिका रवि की चौकड़ी ने पश्चिम बंगाल की अग्निमित्रा भट्टाचार्य, अमृता मुखर्जी, दीप्ति श्रीवास्तव और डेनिएल जोन्स को हराकर महिला ओपन टीम स्पर्धा में गुजरात को चैम्पियन बनाया। उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
गुजरात ने युवा श्रेणी में भी शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात ने बालकों के अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 वर्ग का भी खिताब अपने नाम किया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)