ग्रुप बी: शोरे, राठौड़ के अर्धशतक से विदर्भ ने उत्तराखंड पर दबदबा बनाया |

ग्रुप बी: शोरे, राठौड़ के अर्धशतक से विदर्भ ने उत्तराखंड पर दबदबा बनाया

ग्रुप बी: शोरे, राठौड़ के अर्धशतक से विदर्भ ने उत्तराखंड पर दबदबा बनाया

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 06:48 PM IST, Published Date : October 28, 2024/6:48 pm IST

देहरादून, 27 अक्टूबर (भाषा) यश राठौड़ और ध्रुव शोरे के अर्धशतक से विदर्भ ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 255 रन बनाकर सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन उत्तराखंड के खिलाफ दबदबा बरकरार रखा।

दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ की कुल बढ़त 292 रन की हो गई है।

मेजबान उत्तराखंड की टीम सुबह पहली पारी में सात विकेट पर 242 रन से आगे खेलने उतरी और 289 रन पर ऑल आउट हो गई जिससे विदर्भ ने पहली पारी में 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

विदर्भ की ओर से अक्षय वखारे ने 62 रन देकर चार विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे और अमन मोखादे के विकेट 24 रन तक ही गंवा दिए जिसके बाद शोरे (59 रन, 114 गेंद, पांच चौके) और दानिश मालेवार (42 रन, 63 गेंद, सात चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर पारी को संभाला।

दानिश के आउट होने के बाद शोरे ने पहली पारी के शतकवीर राठौड़ (56 रन, 75 गेंद, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

स्वप्निल सिंह ने शोरे को आउट करके उत्तराखंड को वापसी दिलाने की कोशिश की।

अक्षय कर्णेवार ने हालांकि 55 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेलकर विदर्भ का स्कोर 250 रन के पार और बढ़त 300 रन के करीब पहुंचाई।

दिन का खेल खत्म होने पर स्पिनर अक्षय वाडकर 16 रन बनाकर कर्णेवार का साथ निभा रहे थे।

विशाखापत्तनम में आंध्र के 344 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने कप्तान रिषि धवन के 195 और आकाश वशिष्ठ के 85 रन की बदौलत नौ विकेट पर 478 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त हासिल कर ली।

आंध्र की ओर से केवी शशिकांत ने 101 रन देकर चार जबकि पीवीएसएन राजू ने 125 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

जयपुर में गुजरात के 335 रन के जवाब में मेजबान राजस्थान की टीम पहली पारी में 319 रन पर सिमट गई। गुजरात ने पहली पारी के आधार पर 16 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

राजस्थान की ओर से अभिजीत तोमर ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। गुजरात की तरफ से अर्सान नागवासवाला और जयमीत पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

गुजरात ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 129 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 145 रन किया।

हैदराबाद में मेजबान टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में पुडुचेरी की टीम 49.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा।

हैदराबाद की ओर से जी अंकितरेड्डी ने 56 रन देकर छह विकेट चटकाए।

पुडुचेरी ने हालांकि दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। अजय रोहेरा ने 69 जबकि वी गंगा श्रीधर ने 61 रन बनाए।

पुडुचेरी की टीम अब भी 212 रन से पीछे है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)