ग्रीव्स का शतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए |

ग्रीव्स का शतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए

ग्रीव्स का शतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए

:   Modified Date:  November 24, 2024 / 09:39 AM IST, Published Date : November 24, 2024/9:39 am IST

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 24 नवंबर (एपी) जस्टिन ग्रीव्स ने अपने तीसरे ही टेस्ट में पहला शतक जड़ा जिससे वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी नौ विकेट पर 450 रन बनाकर घोषित की।

ग्रीव्स ने नाबाद 115 रन बनाए। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 33 रन था और 43 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ एक शतक जड़ा था। उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 206 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।

वेस्टइंडीज की ओर से इससे पहले मिकाइल लुई (97) और एलिक अथानाजे (90) शतक जड़ने से चूक गए।

बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 87 रन देकर तीन विकेट चटकाए। तास्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने क्रमश: 76 और 99 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाजों महमूदुल हसन जॉय (05) और जाकिर हसन (15) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 40 रन बनाए।

दिन का खेल खत्म होने पर शहादत हुसैन 10 जबकि मोमीनुल हक सात रन बनाकर खेल रहे थे।

महमूदुल को अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा जबकि जेडन सील्स ने हसन को बोल्ड किया।

बांग्लादेश की टीम अब भी 410 रन से पीछे है।

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 250 रन से की थी लेकिन जल्द ही उसका स्कोर सात विकेट पर 261 रन हो गया।

ग्रीव्स ने इसके बाद केमार रोच (47) के साथ आठवें विकेट के लिए 140 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

ग्रीव्स ने इस बीच 181 गेंद में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।

एपी

सुधीर

सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)