महान धावक यूसेन बोल्ट बने पिता, गर्लफ्रेंड ने बेटी को दिया जन्‍म, प्रधानमंत्री ने दी बधाई | Great runner Usain Bolt becomes father, girlfriend gives birth to daughter, PM congratulates

महान धावक यूसेन बोल्ट बने पिता, गर्लफ्रेंड ने बेटी को दिया जन्‍म, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

महान धावक यूसेन बोल्ट बने पिता, गर्लफ्रेंड ने बेटी को दिया जन्‍म, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: May 19, 2020 12:42 pm IST

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे तेज धाव​क यूसेन बोल्ट पिता बन गए हैं। उनकी पार्टनर केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया है। होलनेस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ट को बेटी के जन्म के लिए बधाई दी।

Read More News: ऐसा ब्रिज जो कुत्तों को करता है आत्महत्या के लिए आकर्षित! अब तक 600 से अधिक कुत्ते कूदकर 

उल्लेखनीय है कि बोल्ट ने मार्च में खुलासा किया था कि जल्द ही वे पिता बनने वाले हैं। वहीं अब कोरोना संकट के बीच पार्टनर केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बेटी का जन्म रविवार को हुआ।

Read More News: दुर्ग से हरिद्वार के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन को मंजूरी, दूसरे राज्यों के मजदूरों को मिलेगी 

ओलिंपिक में आठ गोल्‍ड जीतने वाले और 100 और 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड धारक बोल्ट ने पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। इसके साथ ओलिंपिक 2016 में बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे।

Read More News:  कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- कोरोना महामारी में CM कितनी