नयी दिल्ली . चंडीगढ, 20 मई ( भाषा ) महान भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और चंडीगढ स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं । ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह में कोई लक्षण नहीं है ।
पढ़ें- कोरोना संक्रमित से वायरस हवा में 10 मीटर तक आगे जा …
मिल्खा ने कहा ,‘‘हमारे कुछ हेल्पर पॉजिटिव पाये गए हैं लिहाजा परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराई गई । सिर्फ मेरा नतीजा पॉजिटिव आया और मैं हैरान हूं ।’’
पढ़ें- Sorry नहीं बोला तो 101 किलो की महिला बैठ गई पति के …
उन्होंने कहा ,‘‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं और कोई बुखार या कफ नहीं है। मेरे डॉक्टर ने बताया कि तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा । मैने कल जॉगिंग की ।’’
पढ़ें- 7 दशक से भी ज्यादा समय तक झील के नीचे था ‘खोया’ हुआ…
पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में 400 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रही । मिल्खा के बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में है और इसी सप्ताह लौटेंगे ।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
6 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
6 hours ago