नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने फिडे महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में अपनी हालिया जीत के बाद शुक्रवार को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसे जिंदगी में एक बार मिलने वाला सौभाग्य करार दिया।
हम्पी ने रविवार को न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर भारतीय शतरंज के लिए एक शानदार वर्ष का समापन किया।
हम्पी ने ट्वीट किया, ‘‘अपने परिवार के साथ हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना बेहद सम्मान की बात है और यह जीवन में एक बार मिलने वाला सौभाग्य था। यह अनुभव वास्तव में अविस्मरणीय था, प्रेरणा और प्रोत्साहन से भरा हुआ था। इस शानदार पल के लिए धन्यवाद, सर! ’’
हम्पी ने 2019 में जॉर्जिया में यह प्रतियोगिता जीती थी और चीन की जू वेनजुन के बाद भारत की यह नंबर एक खिलाड़ी एक से अधिक बार खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नायर ने रिकॉर्ड बनाया, अय्यर के शतक से मुंबई ने…
2 hours agoजोकोविच को राइली ओपेल्का ने हराया
2 hours ago