लुसाने (स्विट्जरलैंड), पांच मार्च (एपी) दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप की अपील पर खेल की सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को डोपिंग के खिलाफ उनके प्रतिबंध को कम कर टेनिस में तत्काल वापसी के लिए मंजूरी दे दी।
खेल पंचाट ने कहा कि उसके न्यायाधीशों ने हालेप की अपील को आंशिक रूप से बरकरार रखा और उनके चार साल के प्रतिबंध को घटाकर केवल नौ महीने कर दिया। उनका प्रतिबंध पिछले जुलाई में समाप्त हो गया।
तीन न्यायाधीशों ने फैसले में कहा कि हालेप यह साबित करने में सफल रही कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन सप्लीमेंट के माध्यम से किया।
हालेप ने 2022 यूएस ओपन के बाद से नहीं खेला है। इसी प्रतियोगिता के दौरान जांच में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई थी।
एपी आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)