खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा |

खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 09:15 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 9:15 pm IST

उदयपुर, 14 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए समर्पित ढंग से प्रयास कर रही है।

शर्मा मंगलवार को उदयपुर के खेड़ा कानपुर में 37वीं डांगी-पटेल समाज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेलों में भी धैर्य व अनुशासन ही जीत की कुंजी हैं। खेलों से अनुशासन, परिश्रम, सामाजिकता एवं देशप्रेम का भाव पैदा होता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए समर्पित ढंग से प्रयास कर रही है। प्रत्येक स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन हेतु समुचित वातावरण तैयार करने के लिए खेल-इन्फ्रास्ट्रक्चर, विज्ञान, विश्लेषण, परामर्श और पोषण का समावेश करते हुए खेल नीति लाई जा रही है। इसके साथ ही, खिलाड़ियों को विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य को खेलों के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए ‘मिशन ओलंपिक’ के तहत राज्य के 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, किट, कोचिंग और अन्य सभी सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। खिलाड़ियों को केंद्र सरकार की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजन (टॉप्स)’’ योजना के अनुरूप भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

भाषा पृथ्वी नोमान आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers