गोकुलम केरला ने दिल्ली एफसी को 5-0 से हराया |

गोकुलम केरला ने दिल्ली एफसी को 5-0 से हराया

गोकुलम केरला ने दिल्ली एफसी को 5-0 से हराया

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 07:31 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 7:31 pm IST

माहिलपुर (पंजाब), आठ जनवरी (भाषा) गोकुलम केरला ने बुधवार को यहां 2024-25 आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली एफसी पर 5-0 की शानदार जीत दर्ज की।

केरल की टीम के लिए एडामा नियाने ने 41वें और 63वें मिनट में दो गोल दागे।

उसके लिए अन्य तीन गोल राहुल राजू ने 81वें मिनट में, सिनिसा स्टानिसाविच ने 89वें मिनट में और इग्नासियो डि लोयोला एबेलेडो ने 90+5वें मिनट में गोल किये।

यह सत्र में गोकुलम केरला की दूसरी जीत है जिससे वह लीग तालिका में सातवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। उसके अब सात मैच में दो जीत, चार ड्रॉ और एक हार से 10 अंक हैं।

वहीं दिल्ली एफसी के आठ अंक हैं जिससे वह सातवें स्थान पर है।

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers