कोझिकोड, 25 फरवरी (भाषा) गोकुलम केरल ने शनिवार को यहां ईएमएस स्टेडियम में खेले गए मैच में आइजोल एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
राहुल राजू ने 35वें मिनट में गोल करके गोकुलम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सर्जियो मेंडिगुचिया इग्लेसियस (57वें) और स्थानापन्न जिजो जोसेफ (90+1) ने दूसरे हाफ में एक-एक गोल करके गोकुलम को अंक तालिका में शीर्ष तीन में पहुंचा दिया।
केरल की टीम अब 19 मैचों में 33 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है।
आइजोल एफसी की यह टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है।
भाषा
पंत
पंत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)