गोवा ने तमिलनाडु को और केरल ने हिमाचल प्रदेश को हराया |

गोवा ने तमिलनाडु को और केरल ने हिमाचल प्रदेश को हराया

गोवा ने तमिलनाडु को और केरल ने हिमाचल प्रदेश को हराया

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 07:57 PM IST
,
Published Date: October 5, 2024 7:57 pm IST

पल्लक्कड़ (केरल), पांच अक्टूबर (भाषा) गोवा ने शनिवार को यहां 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन 2023 चैम्पियन और पिछले सत्र के सेमीफाइनल में पहुंची तमिलनाडु को 1-0 सेहराकर उलटफेर किया।

ग्रुप ए के इस मुकाबले में गोवा के लिए सुष्मिता जाधव ने 20वें मिनट में यह गोल दागा।

एक अन्य मैच में केरल ने हिमाचल प्रदेश को 5-0 से हराकर अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया।

मेजबान टीम के लिए मनासा के ने 39वें मिनट में, अहाना वेंगट ने 45+1वें मिनट में, कप्तान मालविका पी ने 64वें मिनट में, डिफेंडर लक्ष्मीप्रिया ने 69वें और शिलजी शाजी ने 90+1वें मिनट में गोल किये।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)