ग्लोबल चेस लीग: अपग्रैड मुंबा मास्टर्स ने वापसी की, आनंद की गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स लड़खड़ाई |

ग्लोबल चेस लीग: अपग्रैड मुंबा मास्टर्स ने वापसी की, आनंद की गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स लड़खड़ाई

ग्लोबल चेस लीग: अपग्रैड मुंबा मास्टर्स ने वापसी की, आनंद की गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स लड़खड़ाई

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 08:17 PM IST, Published Date : October 4, 2024/8:17 pm IST

लंदन, चार अक्टूबर (भाषा) पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैंपियन मैक्सिम वचियर-लाग्रेव से हार का सामना करना पड़ा जिससे अपग्रैड मुंबा मास्टर्स ने शुक्रवार को यहां चल रही ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) के दूसरे दिन गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स पर 14-5 से जीत दर्ज की।

दोनों टीमें इस मैच में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरीं क्योंकि दोनों ने अपना शुरुआती मुकाबला समान स्कोर से गंवाया था। बोर्ड एक पर आनंद को बेहतर स्थिति में होने के बावजूद फ्रांस के स्टार वचियर-लाग्रेव से हार मिली।

अपग्रैड मुंबा मास्टर्स ने युवाओं के बोर्ड पर जीत और दूसरे महिला बोर्ड पर ड्रॉ हासिल किया जिससे उसने बढ़त बनाई।

गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स दुनिया के तीसरे नंबर के अर्जुन एरिगैसी के बेहतरीन प्रयास के बावजूद वापसी नहीं कर सकी। एरिगैसी और विदित गुजराती के बीच बाजी ड्रॉ रही।

स्थिति तब और खराब हो गई जब कोनेरू हम्पी ने वैशाली आर को हराकर अपग्रैड मुंबा मास्टर्स के लिए मैच जीत लिया।

गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स के लिए परहम मघसूदलू ने पीटर स्विडलर के खिलाफ जीत हासिल की लेकिन यह उन्हें 14-5 की हार से बचाने के लिए काफी नहीं था।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)