ग्लोबल शतरंज लीग: आनंद, कार्लसन ने पहले दिन के शीर्ष मुकाबले में ड्रा खेला |

ग्लोबल शतरंज लीग: आनंद, कार्लसन ने पहले दिन के शीर्ष मुकाबले में ड्रा खेला

ग्लोबल शतरंज लीग: आनंद, कार्लसन ने पहले दिन के शीर्ष मुकाबले में ड्रा खेला

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 11:03 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 11:03 pm IST

लंदन, तीन अक्टूबर (भाषा) पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन ने ग्लोबल शतरंज लीग के दूसरे सत्र के शुरुआती दिन गुरुवार के शीर्ष मुकाबले को ड्रॉ खेला।

आनंद की टीम  गंगा ग्रैंडमास्टर्स को हालांकि सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद एसजी पाइपर्स से 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले अमेरिकन गैम्बिट्स ने मुंबा मास्टर्स को 11-6 से शिकस्त देकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

गैम्बिट्स के लिए जान-क्रिज़िस्तोफ़ डूडा ने विदित गुजराती को हरा कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी। कजाकिस्तान की बिबिसारा असौबायेवा ने भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों में से एक हम्पी कोनेरु को हराकर उलटफेर किया। हरिका द्रोणावल्ली ने जर्मन जीएम एलिज़ाबेथ पेहत्ज़ को हराकर मुम्बा मास्टर्स को जीत दिलाई।

जोनास बुहल बजरे ने मुंबा के रौनक साधवानी को हराकर गैम्बिट्स की शानदार जीत हासिल की।

दिन के दूसरे मैच में सफेद मोहरों से खेल रहे गंगा ग्रैंडमास्टर्स को अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने हरा दिया।  रिचर्ड रैपोर्ट और होउ यिफान ने पाइपर्स के लिए जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)