ग्लोबल शतरंज लीग: अलास्कन नाइट्स ने एसजी पाइपर्स को हराकर लगतार पांचवी जीत दर्ज की |

ग्लोबल शतरंज लीग: अलास्कन नाइट्स ने एसजी पाइपर्स को हराकर लगतार पांचवी जीत दर्ज की

ग्लोबल शतरंज लीग: अलास्कन नाइट्स ने एसजी पाइपर्स को हराकर लगतार पांचवी जीत दर्ज की

:   Modified Date:  October 7, 2024 / 02:01 PM IST, Published Date : October 7, 2024/2:01 pm IST

लंदन, सात अक्टूबर (भाषा) पीबीजी अलास्कन नाइट्स ने यहां चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) में रविवार चौथे दिन के दूसरे मैच में अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 9-7 के करीबी अंतर से हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा।

अलास्कन नाइट्स ने इस टूर्नामेंट के आधे चरण तक हुए कुल 15 मैचों के बाद अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं।

अलास्कन के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरी के मैग्नस कार्लसन से हारने के बावजूद उनकी टीम 58 गेम अंक हासिल करके शीर्ष पर है।

वहीं गत चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपग्रेड मुंबा मास्टर्स को पराजित कर दूसरा स्थान हासिल किया और टीम शीर्ष स्थान पर काबिज अलास्कन से केवल तीन गेम अंक पीछे है।

कॉन्टिनेंटल किंग्स के तेजतर्रार खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा ने फ्रांस के शीर्ष रेटिंग वाले खिलाड़ी मैक्सिम वैचियर-लाग्रेव को हराकर प्रतियोगिता में अपना विजय क्रम बरकरार रखा।

दिन के आखिरी मैच में दुनिया के नंबर एक कार्लसन (अल्पाइन एसजी पाइपर्स) और नंबर दो खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा (अमेरिकन गैम्बिट्स) के बीच खेला गया शानदार मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

जूनियर खिलाड़ियों के बोर्ड पर डैनियल डार्डा ने जोनास बजेर को शिकस्त देकर अल्पाइन एसजी पाइपर्स को अमेरिकन गैम्बिट्स के खिलाफ 9-7 से जीत दिलाई, जिससे वह 43 गेम अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए।

रविवार के मुकाबलों में एक जीत और एक हार से अमेरिकन गैम्बिट्स 33 गेम अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

अपग्रेड मुंबा मास्टर्स पांचवें जबकि गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स तालिका में अंतिम स्थान पर हैं।

गैंजेस को गैम्बिट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिसमें पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी हिकारू नाकामुरा से हार गए।

भाषा सं

सं पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)