लंदन, 22 दिसंबर (भाषा) दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी भारत के सौरव घोषाल को बुधवार को पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) का पुरुषों का अध्यक्ष चुना गया। वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अली फराग की जगह लेंगे।
पुरुषों के अध्यक्ष के रूप में घोषाल को पीएसए के निदेशक मंडल में जगह मिलेगी।
घोषाल ने पीटीआई से कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है और साथ ही आश्वासन दिया कि इस नई भूमिका से उनका खेल करियर प्रभावित नहीं होगा।
पैंतीस साल के घोषाल ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान अब भी खेलने पर ही रहेगा। यह (पीएसए में भूमिका) मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मेरी भूमिका खिलाड़ियों के हितों को आगे रखने की होगी और दुनिया भर में खेल में रुचि बनाने के लिए बोर्ड का मार्गदर्शन करूंगा।’’
पीएसए विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष घोषाल फराग की जगह लेंगे जिन्होंने चार साल तक यह भूमिका निभाने के बाद परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए पद छोड़ दिया।
सारा जेन पैरी को दो साल के एक और कार्यकाल के लिए महिलाओं का अध्यक्ष चुना गया है।
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)