Ghanaian football player Christian Atsu passes away

मशहूर खिलाड़ी का निधन, 12 मंजिला इमारत के मलबे के नीचे से शव बरामद, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

मशहूर खिलाड़ी का निधन, 12 मंजिला इमारत के मलबे के नीचे से शव बरामदः Ghanaian football player Christian Atsu passes away

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2023 / 07:39 PM IST
,
Published Date: February 18, 2023 4:30 pm IST

अंताक्या (भाषा) :  football player Christian Atsu passes away इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेलसी और न्यूकैसल का प्रतिनिधित्व कर चुके घाना के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु का तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप में निधन हो गया। वह 31 साल के थे। अत्सु के प्रबंधक ने शनिवार को कहा कि तलाशी दल ने हटे प्रांत के अंताक्या शहर में 12 मंजिला इमारत के मलबे में अत्सु का शव बरामद किया।

Read More : India vs England Women T20 world cup LIVE Score: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, शिखा पांडे ने टीम को दिलाई सफलता

football player Christian Atsu passes away प्रबंधक मूरत उजुनमेहमेट ने निजी समाचार एजेंसी ‘डीएचए’ को बताया, ‘‘अत्सु का शव मलबे के नीचे पाया गया था। फिलहाल उनसे जुड़े सामान की तलाश जारी है।’’ अत्सु सितंबर में तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर से जुड़े थे। उन्होंने छह फरवरी को आये भीषण भूकंप से कुछ घंटे पहले पांच फरवरी को कासिम्पसा एस.के के खिलाफ गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी।

Read More : जब IPS बेटे ने प्रमोशन पाएं पिता के कंधे पर लगाया स्टार, हेड कॉन्स्टेबल से ASI हुए पिता तो उमड़ पड़ा भावनाओं का ज्वार

हातायिस्पोर ने कहा कि अत्सु के शरीर को घाना भेजा जा रहा है। क्लब ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पास दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।’’ इससे पहले अत्सु के मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने की खबर आयी थी लेकिन बाद में यह गलत साबित हुई।