जर्मन अधिकारी ने नस्लवादी शब्दों के इस्तेमाल के लिये माफी मांगी |

जर्मन अधिकारी ने नस्लवादी शब्दों के इस्तेमाल के लिये माफी मांगी

जर्मन अधिकारी ने नस्लवादी शब्दों के इस्तेमाल के लिये माफी मांगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: July 28, 2021 8:38 pm IST

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) जर्मनी की साइकिलिंग टीम के एक अधिकारी ने तोक्यो ओलंपिक के दौरान नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल करने के लिये माफी मांगी है।

जर्मन साइकिलिंग महासंघ के खेल निदेशक पैट्रिक मोस्टर को टीवी प्रसारण पर यह नस्लवादी शब्द कहते हुए दिखाया गया। वह राइडर निकियास आर्नड्ट को अन्य राइडर के करीब पहुंचने के लिये कह रहे थे, तभी उन्होंने ऐसे शब्दों (गाली) का इस्तेमाल किया जो आमतौर उत्तर अफ्रीकी या अरब के लोगों के लिये इस्तेमाल किये जाते हैं और जिन्हें नस्लवादी समझा जाता है। एक अल्जीरियाई राइडर आर्नड्ट से आगे हो गया था जिसके बाद उन्होंने ये अपशब्द कहे।

मोस्टर ने जर्मनी न्यूज एजेंसी ‘डीपीए’ से टिप्पणी में माफी मांगी।

उन्होंने कहा, ‘‘उस क्षण के तनाव में’’ उन्होंने ‘‘गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। ’’

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers