लंदन, आठ अक्टूबर (भाषा) मुंबा मास्टर्स ने ग्लोबल शतरंज लीग के छठे दिन अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 14 . 5 से हरा दिया ।
सत्र की दमदार शुरूआत के बावजूद मुंबा मास्टर्स पांच मैच हार गई जिसमें पाइपर्स के हाथों 4 . 12 से मिली हार शामिल है । इस मैच में जीत के बाद अब वह तालिका में पाइपर्स के बाद चौथे स्थान पर है ।
मैच की शुरूआत कोनेरू हम्पी और होउ यिफान के बीच ड्रॉ से हुई । पूर्व विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने हराया ।
पाइपर्स के आर प्रज्ञानानंदा ने विदित गुजराती को मात दी । पीटर स्विडलेर ने रिचर्ड रेपोर्ट को हराया जबकि कैटरीना लागनो ने हरिका द्रोणवल्ली से ड्रॉ खेला ।
डेनियल डी को रौनक साधवानी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी ।
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)