निजी आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौटे गंभीर, एडीलेड में लौटेंगे |

निजी आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौटे गंभीर, एडीलेड में लौटेंगे

निजी आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौटे गंभीर, एडीलेड में लौटेंगे

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 11:45 AM IST, Published Date : November 26, 2024/11:45 am IST

पर्थ, 26 नवंबर (भाषा ) भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ‘ निजी आपात स्थिति’ के कारण स्वदेश अपने परिवार के पास लौट आये हैं और कैनबरा में 30 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय दिन रात के अभ्यास मैच में उनके मौजूद होने की संभावना नहीं है ।

गंभीर छह दिसंबर से एडीलेड में होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिये टीम से जुड़ेंगे ।

समझा जाता है कि गंभीर ने वापसी को लेकर बीसीसीआई से अनुमति मांगी है ।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ वह मंगलवार की सुबह भारत के लिये रवाना हो गए । यह एक निजी इमरजेंसी थी । वह एडीलेड में दूसरे टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे ।’’

भारतीय टीम 27 नवंबर को कैनबरा रवाना होगा जहां पूरी टीम आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस द्वारा उनके सम्मान में दिये जाने वाले समारोह में भाग लेगी ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)