पर्थ, 26 नवंबर (भाषा ) भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ‘ निजी आपात स्थिति’ के कारण स्वदेश अपने परिवार के पास लौट आये हैं और छह दिसंबर से एडीलेड में होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले उनके टीम से जुड़ने की संभावना नहीं है ।
गंभीर कैनबरा में 30 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय दिन रात के अभ्यास मैच में भी नहीं होंगे ।
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ वह मंगलवार की सुबह भारत के लिये रवाना हो गए । यह एक निजी इमरजेंसी थी । वह एडीलेड में दूसरे टेस्ट से पूर्व लौट आयेंगे ।’’
भारतीय टीम 27 नवंबर को कैनबरा रवाना होगा जहां पूरी टीम आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस द्वारा उनके सम्मान में दिये जाने वाले समारोह में भाग लेगी ।
दो दिवसीय मैच दिन रात के दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिये काफी अहम है । इसके लिये गुलाबी कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होगा ।
प्रधानमंत्री एकादश की कप्तानी हरफनमौला जैक एडवडर्स करेंगे । टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं ।
मैच के नियम दोनों टीमें तय करेंगे और ऐसी उम्मीद है कि सभी को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका मिलेगा क्योकि इस मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IPL 2025 Players List all Team: IPL 2025 के लिए…
3 hours agoआईपीएल में दूसरे दिन की नीलामी के बाद टीमें
13 hours agoओडिशा एफसी ने हैदराबाद एफसी को 6 . 0 से…
13 hours ago