कोलकाता, 20 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सोमवार को भारतीय कोच गौतम गंभीर को उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता करार दिया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय टीम निकट भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गंभीर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है।
लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम के अपने पूर्व साथी के बारे में कहा कि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे।
मैकुलम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने गौतम गंभीर के साथ काम किया है और वह उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता हैं। इससे पहले भी जब उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह से निभाया और बेहतर परिणाम हासिल किये।’’
उन्होंने कहा,‘‘ वह अभी इस टीम के साथ जुड़ ही रहा है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। और फिर हमें (इंग्लैंड को) उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका ढूंढना होगा क्योंकि उनकी खेल की शैली भी हमारी तरह ही है।’’
भाषा पंत नमिता
नमिता
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीयों के दिल की धड़कन नीरज चोपड़ा ने कैसे की…
2 hours ago