राजकोट, 10 जनवरी (भाषा) आयरलैंड ने कप्तान गैबी लुईस के 92 रन और उनकी लियाह पॉल (59 रन) के साथ 117 रन की साझेदारी से शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ शुरूआती महिला वनडे मैच में सात विकेट पर 238 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
लुईस ने 129 गेंद में 15 चौके की मदद से शानदार पारी खेलकर टीम की पारी को संभाला क्योंकि 14वें ओवर तक उन्होंने 56 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे।
स्पिनर प्रिया मिश्रा भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होंने 56 रन देकर दो विकेट झटके। दीप्ति शर्मा और टिटास साधु को एक एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने आल राउंडर सयाली सतघरे को वनडे पदार्पण कराया। मेजबान टीम ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को तीन मैच की श्रृंखला में आराम दिया है जिससे सीनियर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की अगुआई कर रही हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)