नई दिल्ली। Team India Schedule 2025 : भारतीय क्रिकेट के लिए, साल 2024 उतार-चढ़ाव से भरा रहा। मेंस टीम इंडिया ने T20I विश्व कप 2024 में एक यादगार जीत ने देश के क्रिकेट प्रेमियों को सबसे बड़ी खुशी दी, तो वहीं वहीं 3 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया साथ हाँ आपको बता दें कि भारतीय टीम पहली बार घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। मेलबर्न टेस्ट में हार के साथ भारतीय टीम ने 2024 का समापन किया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मल्टीटीम टूर्नामेंट में एक निराशाजनक वर्ष का सामना किया, जिसमें यूएई में महिला T20 विश्व कप 2024 से पहले राउंड में बाहर हो गई थी लेकिन साल का अंत उन्होंने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करके किया। 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया का शेड्यूल क्या होगा। फैंस जानने के लिए बेकरार है, तो चलिए भारतीय टीम के 2025 के शेड्यूल पर नजर डालते हैं।
(3पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार मैच हो चुके हैं. सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में आमने-सामने होगी।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद पुरुष टीम भारत लौट आएगी। कुछ दिनों के आराम के बाद भारत अपने घर पर इंग्लैंड से लगातार आठ मैच खेलेगी। इनमें पांच टी-20 और तीन वनडे शामिल हैं. पहला टी20 22 जनवरी को कोलकाता, दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे और आखिरी टी20 दो फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा 12 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद टीम इंडिया दुबई के लिए उड़ान भरेगी। 19 फरवरी से 9 मार्च तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी दुबई और पाकिस्तान में खेली जाएगी। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। भारतीय टीम पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई करती है तो मुकाबला 4 मार्च को दुबई में और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर दुबई में ही मैच 9 मार्च को खेला जाएगा
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत हो जाएगी। IPL 2025 का पहला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल 25 मई को होगा।
टीम इंडिया अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में एंट्री करती है तो वो दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। WTC फाइनल 11 से 15 जून तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।
WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 20 जून से 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स (लंदन), चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल (लंदन) में खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम जनवरी में अपने घर पर आयरलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। तीनों ही मैच राजकोट में 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम आठ मैच खेलेगी। पहले पांच टी-20 और फिर 3 वनडे मैच होंगे। पहला टी-20 नॉटिंघम में 28 जून, दूसरा टी-20 ब्रिस्टल में 1 जुलाई, तीसरा टी-20 लंदन में 4 जुलाई, चौथा टी-20 मैनचेतसर में 9 जुलाई और आखिरी टी-20 बर्मिंघम में 12 जुलाई को होगा। वनडे सीरीज की शुरुआत साउथम्पटन में 16 जुलाई से होगी। दूसरा वनडे लंदन में 19 जुलाई और तीसरा वनडे चेस्टर में 22 जुलाई को होगा।
इंग्लैंड दौरे से आने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इसके बाद सितंबर-अक्टूबर 2025 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ये वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित होगा, जबकि पाकिस्तान के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। इसके शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है।
वनडे वर्ल्ड कप के समापन के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश से तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इन सीरीज की मेजबानी भारत करेगा।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का 2025 शेड्यूल में कई अहम मुकाबले शामिल हैं, जैसे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैच, ICC चैंपियंस ट्रॉफी, IPL, WTC फाइनल, और इंग्लैंड का दौरा जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीरीज में ICC चैंपियंस ट्रॉफी (19 फरवरी से 9 मार्च), WTC फाइनल (11-15 जून), और इंग्लैंड दौरा (20 जून से 4 अगस्त) शामिल हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 2025 शेड्यूल में आयरलैंड से तीन वनडे मैच, इंग्लैंड का दौरा (28 जून से 22 जुलाई), और 2025 वनडे वर्ल्ड कप (सितंबर-अक्टूबर) प्रमुख हैं। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज होगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। पहला टी-20 28 जून को नॉटिंघम में होगा और वनडे सीरीज 16 जुलाई से साउथम्पटन में शुरू होगी।
2025 का महिला वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होगा, जबकि पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।
टीम में बदलाव के दौर से निपटने में गंभीर की…
1 hour ago