आत्मघाती गोल से बेल्जियम को हराकर फ्रांस यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में |

आत्मघाती गोल से बेल्जियम को हराकर फ्रांस यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में

आत्मघाती गोल से बेल्जियम को हराकर फ्रांस यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 04:09 PM IST, Published Date : July 2, 2024/4:09 pm IST

डसेलडोर्फ (जर्मनी), दो जुलाई (एपी) रेंडल कोलो मुआनी के शॉट पर आत्मघाती गोल से फ्रांस ने बेल्जियम को सोमवार को यहां 1-0 से हराकर यूरो 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

दो दिग्गज पड़ोसी टीमों और दुनिया की दूसरे (फ्रांस) तथा तीसरे (बेल्जियम) नंबर की टीमों के बीच हुआ यह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और मैच में सिर्फ एक गोल हो पाया।

दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे मुआनी ने 85वें मिनट मे तेज शॉट मारा जो बेल्जियम के डिफेंडर यान वर्टोनगेन से टकराकर गोलकीपर कोएन केस्टील्स के ऊपर से गोल में चला गया।

फ्रांस के खिलाफ मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरा आत्मघाती गोल है।

फ्रांस की टीम अंतिम आठ के मुकाबले में शुक्रवार को पुर्तगाल से भिड़ेगी जिसने पेनल्टी शूट आउट में स्लोवेनिया को हराया।

मुआनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली था कि मेरा शॉट निशाने पर था। इसे रोका गया लेकिन यह (गोल के) अंदर चला गया। मैं बेहद, बेहद खुश और बहुत गौरवांवित हूं।’’

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)