ब्रसेल्स, 15 अक्टूबर (एपी)फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल में रेंडेल कोलो मुआनी के दो गोलों के दम पर बेल्जियम को 2 . 1 से हराया ।
काइलियान एमबाप्पे के बिना उतरी फ्रांसीसी टीम के लिये मुआनी ने दोनों हाफ में एक एक गोल दागा ।
वहीं म्युनिख में खेले गए मैच में जर्मनी ने नीदरलैंड को 1 . 0 से मात दी । जर्मनी के जैमी ल्यूलिंग का दूसरे मिनट में किया गया गोल वीडियो रिव्यू के बाद खारिज हो गया लेकिन उन्होंने 64वें मिनट में गोल दागा ।
अन्य मैचों में इटली ने इस्राइल को 4 . 1 से हराया जबकि हंगरी ने बोस्निया को 2 . 0 से मात दी ।
दो ग्रुप मैच नवंबर में होंगे । फ्रांस, इटली और जर्मनी शीर्ष पर हैं और उनके क्वार्टर फाइनल में जाने की प्रबल संभावना है ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली एफसी ने शिलांग लाजोंग पर 3-1 से जीत दर्ज…
3 hours agoएसओजीएफ ने मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति की घोषणा की
4 hours ago