फॉरेस्ट ने लिवरपूल को फिर चौंकाया, मैनचेस्टर सिटी ने भी ड्रॉ खेला |

फॉरेस्ट ने लिवरपूल को फिर चौंकाया, मैनचेस्टर सिटी ने भी ड्रॉ खेला

फॉरेस्ट ने लिवरपूल को फिर चौंकाया, मैनचेस्टर सिटी ने भी ड्रॉ खेला

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 10:31 AM IST
,
Published Date: January 15, 2025 10:31 am IST

लंदन, 15 जनवरी (एपी) नॉटिंघम फॉरेस्ट ने लिवरपूल के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रही इस टीम के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ खेला।

लिवरपूल को प्रीमियर लीग के वर्तमान सत्र में 20 मैच में केवल एक बार हार का सामना करना पड़ा है। वह सितंबर में फ़ॉरेस्ट के घरेलू मैदान पर 1-0 से हारा था।

चार महीने बाद उसकी टीम पर फिर हार का खतरा मंडरा रहा था जब क्रिस वुड के आठवें मिनट में गोल करके फॉरेस्ट को बढ़त दिला दी थी। डिओगो जोटा ने 66वें मिनट में गोल किया जिससे लिवरपूल इस मैच से एक अंक हासिल करने में सफल रहा।

मैनचेस्टर सिटी ने फिल फोडेन के दो गोल की बदौलत दो बार बढ़त बनाने के बावजूद ब्रेंटफ़ोर्ड के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला। सिटी ने 82वें मिनट में और फिर स्टॉपेज टाइम के दूसरे मिनट में गोल खाया। ब्रेंटफोर्ड के लिए योएन विसा और क्रिस्चियन नॉर्गार्ड ने गोल किए।

एक अन्य मैच में चेल्सी ने स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में रीस जेम्स के गोल की बदौलत बोर्नमाउथ के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 2-2 से ड्रॉ खेल कर एक अंक हासिल किया।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers