मेलबर्न, 24 जनवरी (भाषा) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी को तैयार करने के उद्देश्य से एडम ग्रिफिथ को अपना नया राष्ट्रीय तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस सभी 30 की उम्र पार कर चुके हैं इसलिए ग्रिफिथ को टेस्ट क्रिकेट जैसे बड़े मुकाबलों के लिए तेज गेंदबाजों को तैयार करने का काम सौंपा जाएगा।
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के अनुसार, ‘‘इस भूमिका के लिए पहली बार अक्टूबर में विज्ञापन दिया गया था जो ऑस्ट्रेलिया में रहकर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतियोगिताओं में तेज गेंदबाजों के प्रबंधन से जुड़ा था जिससे कि चोटों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का प्रबंधन करते हुए अधिक समन्वित दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जा सके।’’
ग्रिफिथ 46 वर्ष के हैं और ऑस्ट्रेलिया के पुरुष कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और मौजूदा गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी के अधीन काम करेंगे।
वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवर को भी रिपोर्ट करेंगे। वह अभी विक्टोरिया के गेंदबाजी कोच हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
भाषा सुधीर मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)