कराची, 21 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को उनके गृहनगर लाहौर में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।
नजीर पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थे। उनके बेटे नोमान नजीर ने इसकी पुष्टी की। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स को अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से काफी परेशान किया था।
नोमान ने कहा, ‘‘मेरे पिता करीब पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद वह अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से कभी उबर नहीं पाए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थे। उनका अस्पताल में निधन हो गया। ’’
नोमान ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपने बीमार पिता की मदद करने की अपील की थी।
नजीर जूनियर ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए तब सुर्खियां बटोरीं जब इमरान खान ने 1979-80 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए पांच साल बाद उन्हें टीम में शामिल किया।
प्रथम श्रेणी में 800 से अधिक विकेट चटकाने वाले नजीर ने अंपायरिंग करने से पहले भारत के खिलाफ एक श्रृंखला सहित 14 टेस्ट और चार एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने पांच टेस्ट और 15 वनडे में अंपायरिंग की।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुजारा ने तीसरे नंबर पर राहुल का समर्थन किया
1 hour agoकोहली की जायसवाल को सलाह, लंबे समय तक भारत के…
2 hours ago