Former India fast bowler Varun Aaron retires from cricket

Varun Aaron retires from cricket: इस भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास, चोटों से परेशान होकर लिया फैसला

fast bowler Varun Aaron retires from cricket: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरूण आरोन का क्रिकेट से संन्यास

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 04:12 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 3:55 pm IST

नयी दिल्ली: fast bowler Varun Aaron retires from cricket, चोटों से परेशान भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया जब उनकी टीम झारखंड का विजय हजारे ट्रॉफी में अभियान समाप्त हो गया ।

पैतीस वर्ष के आरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 2011 में किया था । उन्होंने भारत के लिये नौ टेस्ट और नौ वनडे खेले । उन्होंने पिछले साल लाल गेंद के क्रिकेट से विदा ले ली थी ।

read more: मुंबई की आरे कॉलोनी में हमारी अनुमति के बगैर नहीं होगी पेड़ों की कोई कटाई: न्यायालय

fast bowler Varun Aaron retires from cricket आरोन ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ पिछले 20 साल से मैं तेज गेंदबाजी को समर्पित रहा हूं । आज पूरी कृतज्ञता के साथ मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ इतने साल में मैने कैरियर के लिये खतरा बनी अनेक चोटों से उबरने में शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मेहनत की, बार बार वापसी की और इसके लिये मैं अपने फिजियो, ट्रेनर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोचों को धन्यवाद देता हूं ।’’

read more:  Hrithik Yadav Intimate Video: रामायण की सीता ने तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट, इंटीमेट वीडियो वायरल होने पर रातोरात इस एक्टर को शो से निकाला बाहर

आरोन ने कहा ,‘‘ अब मैं अपने जीवन की छोटी छोटी खुशियों का लुत्फ उठाना चाहूंगा लेकिन खेल से भी जुड़ा रहूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है । तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा है और हमेशा मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहेगी । ’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers