भारत के पूर्व हरफनमौला रिषि धवन ने घरेलू सीमित ओवरों के क्रिकेट से विदा ली |

भारत के पूर्व हरफनमौला रिषि धवन ने घरेलू सीमित ओवरों के क्रिकेट से विदा ली

भारत के पूर्व हरफनमौला रिषि धवन ने घरेलू सीमित ओवरों के क्रिकेट से विदा ली

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 12:32 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 12:32 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारत के पूर्व हरफनमौला रिषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप चरण के मैचों के बाद घरेलू सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों से संन्यास की घोषणा कर दी ।

भारत के लिये 2016 में एक टी20 और तीन वनडे खेलने वाले धवन ने हिमाचल प्रदेश के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाने के बाद यह फैसला लिया ।

चौतीस वर्ष के धवन 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के बाकी सत्र में खेलेंगे ।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,‘‘ भारी मन से मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवरों के ) से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं है । पिछले दो साल से यह खेल मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और इसने मुझे बेशुमार खुशियां और अनगिनत यादें दी हैं ।’’

हिमाचल को 2021 . 22 में हजारे ट्रॉफी जिताने वाले धवन इस साल सात मैचों में 196 रन ही बना सके । उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिये ।

उन्होंने 134 लिस्ट ए मैचों में 2906 रन बनाये और 186 विकेट लिये । इसके अलावा 135 टी20 मैचों में 1740 रन बनाये और 118 विकेट लिये ।

आईपीएल में वह 2013 और 2024 के बीच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिये खेले ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers