कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) इंग्लिश प्रीमियर लीग के पूर्व स्टार फुटबॉलर सोल कैंपबेल को बृहस्पतिवार को टाटा स्टील विश्व 25 के (किलोमीटर) रेस का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड दूत बनाया गया । दुनिया की पहली विश्व एथलेटिक गोल्ड लेबल रेस का आयोजन यहां 15 दिसंबर को होगा ।
दुनिया के महान डिफेंडरों में शुमार रहे 50 वर्ष के कैंपबेल आर्सनल के लिये खेलते थे ।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सिटी आफ जॉय आना प्रसन्नता की बात होगी । इंग्लैंड का होने के नाते मैं भारत को क्रिकेट के जरिये जानता हूं लेकिन मैने सुना है कि यह शहर खेलप्रेमियों के लिये मशहूर है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टाटा स्टील विश्व 25के रेस के लिये कोलकाता आने को लेकर उत्साहित हूं । फुटबॉल को पसंद करने वालों को दौड़ भी पसंद होती है । मैं पश्चिम बंगाल और भारत के सभी फुटबॉलप्रेमियों और खेलप्रेमियों से इस रेस में भाग लेने की अपील करता हूं ।’’
टाटा स्टील विश्व 25 के रेस में 25 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, आनंद रन (4.5 किलोमीटर) , वरिष्ठ नागरिक रेस (2.3 किलोमीटर) और दिव्यांग चैम्पियंस (2.3 किलोमीटर ) के लिये पंजीयन 22 नवंबर तक खुला रहेगा ।
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अच्छे गुणों के बावजूद आनंद फिडे में पद के लायक…
8 hours ago