नई दिल्ली: Graham Thorpe Dies क्रिकेट जगत से एक दुखत खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लेकिन इस बात का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है कि वो किस बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद आज वे 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।
Graham Thorpe Dies आपको बता दें कि उन्होंने तीन मौकों पर इंग्लैंड की कप्तानी की और साल 2010 से 2022 के बीच अपने देश के लिए विभिन्न कोचिंग भूमिकाओं में काम किया था। उनका चले जाना इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये दुखद खबर देते हुए पोस्ट शेयर कर कहा कि हमें यह खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है।
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच हैं। उन्होंने अब तक 6744 रन दर्ज किए थे। इस दौरान उन्होंने 16 और 39 अर्धशतक लगाए थे। वनडे क्रिकेट की बात करे तो ग्राहम ने इंग्लैंड के लिए 82 वनडे मैच खेले थे। जिसमें उनके नाम 2380 रन दर्ज थे। वनडे में ग्राहम ने 21 अर्धशतक लगाए थे।
It is with great sadness that we share the news that Graham Thorpe, MBE, has passed away.
There seem to be no appropriate words to describe the deep shock we feel at Graham’s death. pic.twitter.com/VMXqxVJJCh
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) August 5, 2024
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 220 रन का…
5 hours ago