Former Cricket Umpire asad rauf Force to Sale Shoes

कभी उंगली के एक इशारे से क्रिकेट खिलाड़ियों को मैदान से बाहर कर देते थे असद रऊफ, आज बाजार में बेच रहा जूते

एक इशारे से क्रिकेट खिलाड़ियों को मैदान से बाहर कर देते थे असद रऊफ! Former Cricket Umpire asad rauf Force to Sale Shoes

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: June 25, 2022 7:04 am IST

इस्लामाबाद: Former Cricket Umpire asad rauf असद रऊफ ये वो नाम है, जिनकी उंगली के एक इशारे पर क्रिकेट खिलाड़ी मैदान से बाहर चले जाते थे। अब भी नहीं समझे तो चलिए आपको बताते हैं कौन थे असद रऊफ। दरअसल असद रऊफ पाकिस्तान के बेहतरीन अंपायर्स में से एक है जो अपने 13 सालों के करियर में 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। लेकिन रऊफ आज अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: भारी बारिश की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Former Cricket Umpire asad rauf दरअसल आज असद रऊफ लाहौर के एक बाजार में एक दुकान चलाते हैं, लेकिन रऊफ के ये दिन कैसे आए ये एक बड़ा सवाल है। उन्होंने एक पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए बताया कि असद रऊफ ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘मैंने सारी उमर जब खुद ही खिला दी तो अब देखना किसको है। मैंने 2013 के बाद क्रिकेट से बिल्कुल ही…क्योंकि मैं जो काम छोड़ता हूं उसे छोड़ ही देता हूं।’

Read More: ‘द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं?’ कहने वाले फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, भाजपा नेता ने की SC/ST लगाने की मांग

रऊफ ने कहा, ‘मैंने यह छोटा सा सेटअप रखा हुआ है, देखिए काम भी तो करना है। मेरे खून में है कि जब तक जिंदगी है तब तक काम करना हैं मैं अभी 66 साल का हूं और अब भी अपने पैरों पर खड़ा हूं। लोगों को काम करते रहना चाहिए, अगर आप काम छोड़ देंगे तो घर बैठ जाएंगे।’

Read More: Horoscope Today 25 June : इन राशियों पर पड़ेगी शनि की छाया, आ सकती है बड़ी मुसीबत, शांति के लिए करें ये उपाय

असद रऊफ को 2016 में बीसीसीआई द्वारा पांच साल का प्रतिबंध लगाया था। तब अनुशासन समिति ने उन्हें भ्रष्टाचार में शामिल होने का दोषी पाया। रऊफ ने सट्टेबाजों से मूल्यवान उपहार स्वीकार किए थे और 2013 के आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग कांड में भी उनकी भूमिका सामने आई थी।

Read More: लाखों परिवार को मिलेगी छत, मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 122.69 लाख मकानों को दी स्वीकृति

बीसीसीआई के प्रतिबंध को लेकर रऊफ ने कहा, ‘मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ समय आईपीएल में बिताया है, इन मुद्दों के अलावा जो बाद में आए। उनसे मेरा तो कोई लेना था ही नहीं, वो बीसीसीआई की तरफ से आए और उन्होंने ही फैसले ले लिए।’

Read More: दस सालों से अधूरा है केलो डैम, किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, 975 करोड़ तक पहुंची 525 करोड़ की परियोजना

रऊफ साल 2012 में मुंबई की एक मॉडल द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे। मॉडल ने दावा किया कि पाकिस्तानी अंपायर के साथ उसने संबंध बनाए गए क्योंकि उन्होंने शादी करने का वादा किया था। लेकिन बाद में रऊफ वादे से मुकर गए। इस मामले को लेकर रऊफ ने कहा, ‘लड़की वाला मामला जब आया था, तो मैं तो उसके अगले साल भी आईपीएल में अंपायरिंग करने गया था।

Read More: पुराने नेताओं को बुलाकर मनमुटाव खत्म करने की कवायद में जुटी कांग्रेस, लेकिन नहीं खत्म हो रही फूट