काठमांडो। Former captain Sandeep Lamichhane arrested : नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिचाने को गुरूवार को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। पिछले महीने एक नाबालिग पर कथित बलात्कार के आरोप के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया था। लामिचाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह ‘जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और खुद को बेगुनाह साबित करने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। ’’
आठ सितंबर को नेपाल की एक अदालत ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान लामिचाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। लेकिन तब वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे। पिछले महीने नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने लामिचाने को टीम से निलंबित कर दिया है ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच में दिक्कत नहीं आये।
Read More : श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, अचानक हो गया ब्रेक फेल, 13 घायल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर 17 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है इस मामले में पुलिस संदीप की तलाश कर रही थी। वह नेपाल से अचानक गायब हो गए थे। बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आपका समर्थन, विश्वास, विश्वास और आपकी आलोचनात्मक टिप्पणियां वही हैं जिन्हें मैंने अपनी संपत्ति, प्रेरणा और ताकत के रूप में लिया है।