पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में गायेंगी पांच बार की ग्रैमी विजेता ‘हर’ |

पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में गायेंगी पांच बार की ग्रैमी विजेता ‘हर’

पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में गायेंगी पांच बार की ग्रैमी विजेता ‘हर’

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 10:02 PM IST
,
Published Date: August 9, 2024 10:02 pm IST

पेरिस, नौ अगस्त (एपी) पेरिस ओलंपिक में समापन समारोह के दौरान पांच बार की ग्रैमी विजेता और ‘हर’ के नाम से मशहूर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए ‘हैंडओवर’ के अंतर्गत स्टेड डि फ्रांस में अमेरिका का राष्ट्रगान गायेंगी।

‘हर’ ने अपने शानदार करियर के दौरान ऑस्कर, एमी और ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं।

कैलिफोर्निया की 27 वर्षीय गायिका ने ‘आई कांट ब्रीद’ के लिए 2021 में ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गीत’ का ग्रैमी पुरस्कार जीता था।

लॉस एंजिलिस 1984 और 1932 के बाद 2028 में तीसरी दफा ओलंपिक की मेजबानी करेगा। यह शहर पहली बार पैरालंपिक की मेजबानी भी करेगा।

एपी नमिता मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers