Five test matches will be played in the Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर 33 साल बाद बड़ा ऐलान, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब खेले जाएंगे इतने टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर 33 साल बाद बड़ा ऐलान : Five test matches will be played in the Border Gavaskar Trophy

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2024 / 05:41 PM IST
,
Published Date: March 25, 2024 3:15 pm IST

नई दिल्लीः Border Gavaskar Trophy भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की। यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली यह श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। इसका कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा।

Read More : Akanksha Puri Sexy Video: होली के मौके पर बिना कपड़े के नजर आई मशहूर एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, अब वायरल हुआ फोटो

Border Gavaskar Trophy क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली यह श्रृंखला 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा,‘‘बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है। यह एक ऐसा प्रारूप है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं।’’

Read More : CG Weather Update: होली पर बादल ने भी चलाई पिचकारी, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में झमाझम बारिश, सुहाना हुआ मौसम

उन्होंने कहा,‘‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा,‘‘हमारे दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए हमें बेहद खुशी है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अब पांच टेस्ट मैच का कर दिया गया है।’’