पेरिस ओलंपिक में डोपिंग का पहला मामला, इराक का जूडोका डोपिंग जांच में पॉजिटिव |

पेरिस ओलंपिक में डोपिंग का पहला मामला, इराक का जूडोका डोपिंग जांच में पॉजिटिव

पेरिस ओलंपिक में डोपिंग का पहला मामला, इराक का जूडोका डोपिंग जांच में पॉजिटिव

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 08:34 PM IST, Published Date : July 26, 2024/8:34 pm IST

पेरिस, 26 जुलाई (एपी) पेरिस ओलंपिक में डोपिंग के पहले मामले में इराक के एक पुरुष जूडोका को दो प्रतिबंधित पदार्थ (एनाबॉलिक स्टेरॉयड) के इस्तेमाल के लिए पॉजिटिव पाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईटीए) ने शुक्रवार को बताया कि 28 साल के सज्जाद सेहेन के नमूने की जांच में प्रतिबंधित पदार्थ मेटांडिएनोन और बोल्डनोन पॉजिटिव पाया गया है।

इस 28 साल के खिलाड़ी को मंगलवार को प्रतिस्पर्धा करनी थी।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के लिए डोपिंग रोधी कार्यक्रम की देखरेख करने वाले आईटीए ने कहा कि इस खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक शुरू कर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

एजेंसी ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि एथलीट को ओलंपिक खेलों के दौरान प्रतिस्पर्धा, प्रशिक्षण, कोचिंग या किसी भी गतिविधि में भाग लेने से रोका जाता है।’’

सेहेन को पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग में मंगलवार से शुरू होने वाले अंतिम 32 दौर में उज्बेकिस्तान के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करनी थी।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)