रुस। 20 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची क्रोएशिया ने प्रीक्वार्टर फाइनल में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराया, इस तरह दुनिया की 20वें नंबर की क्रोएशियाई टीम ने 20 साल बाद एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले क्रोएशिया की टीम 1998 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
बता दें कि निर्धारित समय और अतिरिक्त समय में मैच का कोई नतीजा नहीं होने के बाद नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। पेनाल्टी शूटआउट में जहां क्रोएशिया के तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे। वहीं, डेनमार्क के लिए केवल दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए।
अतिरिक्त समय में भी कोई नतीजा नहीं
निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबर होने के बाद, अतिरिक्त समय में डेनमार्क को कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं मिला, 114वें मिनट में मोड्रिच ने रेबक को गेंद बढ़ाई, लेकिन गोलकीपर बाहर आ गए और जोर्गेसन रेबिक को टैकल कर बैठे जिसके कारण क्रोएशिया को पेनल्टी मिल गई। क्रोएशिया के मोड्रिच ने पेनल्टी किक ली, लेकिन गोलकीपर श्माइकल ने बाएं ओर छलांग लगाकर अपनी टीम को हारने से बचा लिया। अतिरिक्त समय में नतीजा नहीं आने के बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
शूटआउट में क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक, मोड्रिक और रेकिटिक ने गोल किए जबकि मिशेल क्रोन-डेली और सिमोन काएर डेनमार्क के लिए गोल दागने में कामयाब रहे। डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिकसन, लासे शोने और जोग्रेनसन गोल करने से चूक गए। मिलान बाडेल्ज और जोसिप पीवारिक डेनमार्क के गोलकीपर को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।
बता दें कि क्वार्टर फइनल में क्रोएशिया की भिड़ंत शनिवार को मेजबान रूस से होगी।
वेब डेस्क IBC24