मडगांव, छह नवंबर (भाषा) एफसी गोवा बुधवार को यहां पंजाब एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की तालिका में शीर्ष तीन में पहुंच गया।
पांच दिन में अपना दूसरा मैच खेल रहे एफसी गोवा ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
एफसी गोवा के इकेल गेरोटसेना ने 22वें मिनट में अर्मांडो सादिकु के गोल में मदद की और फिर 49वें मिनट में खुद भी गोल दागा।
पंजाब एफसी ने इससे पहले 13वें मिनट में आसमिर सुजिक के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन एफसी गोवा ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)