हैदराबाद, चार दिसंबर (भाषा) एफसी गोवा ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में हैदराबाद एफसी पर 2-0 की आसान जीत हासिल की जो प्रतियोगिता में उसके मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज का 100वां मैच था।
एफसी गोवा की ओर से उदांता सिंह (33वें मिनट) और इकर ग्वारोटक्सेना (44वें मिनट) ने गोल दागे।
हैदराबाद एफसी ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद वापसी की कोशिश की लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली।
भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केरला ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को 1-0 से हराया
13 hours agoमसूद का शतक, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की ठोस शुरुआत
13 hours agoसूरमा क्लब ने कलिंगा लांसर्स को 4-3 से हराया
14 hours ago