ललितपुर,यूपी। जिले में 17 वर्षीय किशोरी ने एक अपने पिता और करीबी रिश्तेदारों समेत 28 लोगों पर बलात्कार करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस में दर्ज शिकायत में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं का नाम भी शामिल है। किशोरी का कहना है कि ये लोग सालों तक उसे हवस का शिकार बनाते रहे।
पीड़ित के मुताबिक वह जब कक्षा 6 में थी, तब उसके पिता ने पोर्न दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं होने दिया।
इसके बाद पिता ने उसे नए कपड़े दिलाए और गाड़ी चलाना सिखाने के नाम पर उसे दूर ले गया और खेत में बलात्कार किया। साथ ही उसने चेतावनी दी कि अगर किशोरी चुप नहीं रही तो वह उसकी मां को मार देगा।
पढ़ें- बड़ा हादसा, बस फिसलकर नदी में गिरी, 32 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा.. कई घायल
इसके कुछ दिनों बाद ही पिता उसे स्कूल के लौटने के रास्ते में कुछ खिलाकर एक होटल ले गया। स्नैक्स में शायद नशीले पदार्थ मिले हुए थे। वहां उसने उसे एक महिला के हवाले कर दिया, जो उसे कमरे में अकेला छोड़कर चली गई।
पढ़ें- अविवाहित बताकर युवती के साथ लिव इन में था शादीशुदा शख्स, गर्भवती हुई तो शादी से किया इनकार
कुछ समय बाद जब वह बेहोश हो गई, तो कमरे में एक शख्स दाखिल हुआ। जब पीड़िता को होश आया, तो उसके जूते और यूनिफॉर्म सही जगह पर नहीं थे और उसे पेट में तेज दर्द हो रहा था।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
14 hours ago